banner

Manipur Violence: INDIA गठबंधन का डेलिगेशन टीम आज जाएगा मणिपुर, 16 पार्टियों के 21 सांसद होंगे शामिल

Manipur Violence: मणिपुर के अंदर 88 दिनों से लगातार हिंसा का माहौल जारी है. वहीं INDIA गठबंधन का डेलिगेशन टीम आज मणिपुर जाएगा. राज्य के अंदर लगभग 21 सांसद हालात की जानकारी लेंगे. पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. मणिपुर से लौटने के बाद मणिपुर समस्या के ऊपर चर्चा होगी. बहरहाल CBI के द्वारा अब तक मणिपुर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Manipur Violence: मणिपुर के अंदर 88 दिनों से लगातार हिंसा का माहौल जारी है. वहीं INDIA गठबंधन का डेलिगेशन टीम आज मणिपुर जाएगा. राज्य के अंदर लगभग 21 सांसद हालात की जानकारी लेंगे. पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. मणिपुर से लौटने के बाद मणिपुर समस्या के ऊपर चर्चा होगी. बहरहाल CBI के द्वारा अब तक मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और खुलेआम बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देने के आरोप में 7 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

मणिपुर मामला

कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी हिंसा 3 मई से लगातार हो रही है. इस हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीम महिलाओं के साथ कई अभद्रता की घटना सामने आ रही है. इस तरह की घटना से संसद, सुप्रीम कोर्ट, सारा देश परेशान है. इसकी चर्चाएं हर जगह होते दिख रही है. वहीं विपक्षियों के तरफ से लगातार ये मांग की जा रही है कि सदन में पीएम मोदी अपना पक्ष रखें. सुप्रीम कोर्ट भी इस बात को लेकर गहराई से सोचता दिखाई दे रहा है.

संसद में घमासान

मणिपुर हिंसा मामले के ऊपर संसद से लेकर सड़क तक बवाल की स्थिती दिखाई दे रही है. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के द्वारा केंद्र सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है. वहीं आज महागठबंधन इंडिया की एक प्रतिनिधिमंडल टीम मणिपुर के अंदर घाटी क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, का जायजा लेगी. मणिपुर में हिंसा का शिकार हुए परिवारों से मुलाकात करेगी. शिविरों का निरीक्षण करेगी. इस पूरे निरीक्षण कार्य में 16 पार्टियों के 21 सांसद मौजूद रहेंगे.