मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी, इसरो में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर कही ये बात

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रोडियो कार्यक्रम मन की बात के 119वें एपिसोड को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने इसरो, देश की जनता के स्वास्थ्य और महिलाओं की उपलब्धि पर चर्चा की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर अपने मासिक रोडियो कार्यक्रम मन की बात  के 119वें एपिसोड में देश की जनता को संबोधित किया. आज के इस खास कार्यक्रम में उन्होंने ISRO, हेल्थ और महिलाओं के बारे में खास बातचीत की. इसके अलावा एग्जाम की टेंशन से निपटने के लिए छात्रों को टिप्स दिया. 

मन की बात में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने 100वीं सफल रॉकेट लॉन्चिंग कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि हाल ही में इसरो ने अपना  100वां रॉकेट लॉन्च किया. भारत की अंतरिक्ष उड़ान में उपलब्धियों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है. इसरो ने हर बार सफलता हासिल कर पूरी दुनिया को चौंकाया है.

हेल्थ को लेकर पीएम का सुझाव

पीएम मोदी ने इसरो की इस उपलब्धि को और महिलाओं की भागीदारी को एक साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी बढ़ रही है. देश के युवाओं की भी इस क्षेत्र में रुचि बढ़ती जा रही है. उन्होंने देश के सभी लोगों को एक दिन रिसर्च लैब या स्पेस सेंटर जैसी जगहों पर जाने का सुझाव दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं और बच्चों में तीज से बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि हर 8 में से एक लोग मोटापे से पीड़ित हैं, वहीं बच्चों में भी मोटापा चार गुना बढ़ गया है. इससे बचने के लिए उन्होंने तेल का कम उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर भारत को एक तंदुरुस्त राष्ट्र बनाया जा सकता है.  

महिलाओं की उपलब्धि

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक दिन के लिए देश की प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपने का ऐलान किया है. जिससे की वे अपनी सफलता की कहानी को साझा कर सकें. उन्होंने कहा कि उनके लिए एक मंच होगा जहां वे अपनी कहानियां देशवासियों के साथ साझा कर सकेंगी. इसके अलावा उन्होंने छात्रों से परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने की सलाह दी है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज और कई अन्य नेताओं ने सुना

Tags :