Pithampur Factory: मध्य प्रदेश के पीथमपुर में धार के औद्योगिक क्षेत्र में पाइप बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से आसमान में काले धुएं के गुब्बारे देखने को मिलें. हालांकि घटनास्थल पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कीशिश की जा रही है.
यह फैक्ट्री उस फैक्ट्री से महज कुछ दूरी पर है जहां, भोपाल गैस त्रासदी के खतरनाक कचरे का निपटान किया जा रहा है. यह फैक्टरी सेक्टर 1 में है, वहीं जहां आग लगी है वो फैक्टरी सेक्टर 3 में है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जिस कंपनी में आग लगी वो कंपनी पाइप बनाती थी. अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आग को कंट्रोल करने के लिए 12 दमकल के साथ-साथ रेत के ट्रक बुलवाए गए हैं. इसके अलावा इंदौर से फायर फाइटर बुलाए गए हैं. प्लास्टिक की पाइप की वजह से आग तेजी से फैल रही है. हालांकि कच्चा माल को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये आग इतनी भयावह है कि पूरे इलाके में धुआं फैल चुका है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक क्रेन जलकर खाक हो गई है. हालांकि किसी जान माल के नुकसान की खबर अभी सामने नहीं आई है.
फैक्ट्री में लगे इस आग पर काबू पाने में 150 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं कई सारे फायर फाइटर और रेत डंपर को भी काम पर लगाया गया है. हालांकि संयोग यह है कि सालो पहले एमपी के एक कारखाने में लगी आग के कचरे को निपटाया जा रहा था. उसी दौरान उससे कुछ दूरी पर एक ऐसी ही घटना फिर से घटी. जिसमें करोड़ों के सामान राख हो गए. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, क्योंकि फैक्ट्री सुबह 8 बजे के बाद खुलती थी और सारे मजदूर उसी वक्त आते थे.