Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयMP News: मऊगंज बना मध्य प्रदेश का 53वां जिला

MP News: मऊगंज बना मध्य प्रदेश का 53वां जिला

MP News: मऊगंज को मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना दिया गया है. राजस्व विभाग ने रविवार को जिला गठन का भी आदेश जारी कर दिया है. रीवा से जिले के तीन तहसीलों को अलग कर मऊगंज बनाया गया है. इस जिले में कलेक्टर एसपी की पोस्टिंग भी कर दी गई है. महिला आईएएस सोनिया मीणा को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि मऊगंज, हनुमना और नई गढ़ी तीन तहसील को मिलाकर यह जिला बनाया गया है. इसका मुख्यालय मऊगंज रहेगा.

सीएम शिवराज ने की थी नए जिले की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने 4 मार्च 2023 को एलान किया था कि 15 अगस्त को नए जिले में राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS