दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने 14 विधायकों को MCD चुनाव के लिए किया नॉमिनेट, देखें लिस्ट

MCD Election Nominations: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 2025-26 के कार्यकाल के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) में 14 विधायकों को नॉमिनेट किया है. जानिए नॉमिनेटेड सदस्यों का नाम.

Date Updated
फॉलो करें:

MCD Election Nominations: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 2025-26 के कार्यकाल के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) में 14 विधायकों को नॉमिनेट किया है. यह कदम आगामी मेयर चुनावों के मद्देनजर लिया गया है. नॉमिनेटेड विधायकों को अप्रैल में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए होने वाले चुनावों में वोट देने का अधिकार होगा.

एक आधिकारिक बयान में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नॉमिनेटेड विधायक बजट बनाने, सिविक एडमिनिस्ट्रेशन और अर्बन गवर्नेंस में MCD को सपोर्ट करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी भागीदारी निगम के कामकाज को मजबूत बनाएगी जिससे साफ-सफाई, इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सर्विस डिलीवरी जैसे कामों में योगदान मिलेगा. 

ये विधायक हैं नॉमिनेटेड: 

  • अनिल कुमार शर्मा (आरके पुरम)

  • चंदन कुमार चौधरी (संगम विहार)

  • जीतेन्द्र महाजन (रोहतास नगर)

  • करनैल सिंह (शकूर बस्ती)

  • मनोज कुमार शौकीन (नांगलोई)

  • नीलम पहलवान (नजफगढ़)

  • परदुयम्न सिंह राजपूत (द्वारका)

  • प्रवेश रत्न (पटेल नगर)

  • राज कुमार भाटिया (आदर्श नगर)

  • राम सिंह नेता जी (बदरपुर)

  • रवि कांत (त्रिलोकपुरी)

  • संजय गोयल (शाहदरा)

  • सुरेंद्र कुमार (गोकलपुर)

  • तरविंदर सिंह मारवाह (जंगपुरा)

नामांकन करने वालों में प्रवेश रत्न, सुरेंद्र कुमार और राम सिंह नेता जी आप विधायक हैं, जबकि बाकी के साथ बीजेपी के विधायक हैं.

MCD में बीजेपी की स्थिति बेहतर होने का दावा:

पिछले मेयर चुनाव नवंबर 2024 में हुए थे जिसमें AAP ने भाजपा को केवल तीन वोटों से हराया था. हालांकि, तब से राजनीतिक लहर बदल गई है. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा में बहुमत हासिल किया है और MCD के साथ भी स्थिति पहले से बेहतर होने का दावा किया जा रहा है. 

इसके अलावा, अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और उन मामलों पर चिंता व्यक्त की है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि विजेंद्र गुप्ता ने डिपार्टमेंट हेड, दिल्ली पुलिस और डीडीए समेत वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स से प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है. साथ ही अध्यक्ष ने विधायकों की बार-बार की गई शिकायतों का हवाला दिया कि उनके पत्रों, फोन कॉल और मैसेजेज को संबंधित अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. 

Tags :