Manmohan Singh-Nigambodh Ghat: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमहबोध धाट पर आज किया जायेगा. सरकार ने फैसला लिया है की सुबह 11 बजके 45 मिनट पर दिल्ली के निगमहबोध धाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जायेगा.कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग रखी है कि जिस जगह मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जायेगा वहा पर स्मारक बनाया जाये.
सूत्रो के मुताबिक कुछ दिनो में स्मारक की जगह तय करली जायागी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार को ईसके बारे में जानकारी दे दी गई है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन पर हुआ बातचीत के बारे में कहा की मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार जो 28 दिसंबर को 11 बजके 45 मिनट पर होगा उनके विश्राम स्थल पर करने का अनुरोध किया. परंतु गृह मंत्राल्य की ओर से जो बयान जारी हुया उसमें कहा गया था की सुबह 11 बजके 45 मिनट पर निगमहबोध धाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा, पर स्मारक के बारे मे कोई बात नहीं कही गया.
सूत्रो से पता चला है की केंद्र सरकार ने राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का फैसला लिया है. हालांकी बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है की वे ईस पर भी राजनीति करने में लगे है. गृह मंत्राल्य की ओर से जारी किये बयान में बताया गया की संस्कार स्मारक के लिये जगह निर्दिष्ट करेगी.
डां मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. आज सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिये पार्थिव शरीर को एआईसीसी मुख्यालय मे लाया जाएगा.