'लौकी के कोफ्ते' में मौत की नींव, हत्या से पहले गूगल से पूछा ये सवाल; पुलिस ने बताया मुस्कान रस्तोगी का हर स्टेप

उत्तर प्रदेश के मेरठ मर्डर केस में हर दिन कुछ नया खुलासा हो रहा है. मुस्कान रस्तोगी ने राज खोल दिए हैं कि उसने कैसे मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत को मारने का प्लान बनाया. इस पूरे कांड में उसने गूगल की भी मदद ली और अपने प्रेमी साहिल के साथ मलिकर घटना को अंजाम दे दिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपनी पति की हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने में उसका प्रेमी साहिल शुक्ला नाम के व्यक्ति ने साथ दिया. पिछले चार दिनों से यह खबर काफी वायरल और ट्रेंड कर रही है. हर किसी के मन में सवाल बस यही है कि महिलाओं को क्या हो गया है? हर दिन इस मामले में कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. मामले की जांच में जुटी टीम ने अब एक नया खुलासा किया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी आयुष विक्रम ने बताया कि सौरभ राजपूत की हत्या कर के उनके शव के कई टुकड़े किए गए. जिसे बाद में सीमेंट से भरे ड्रम में डालकर बंद कर दिया गया. अब मामले का अधिक जानकारी देते हुए बताया कि  दोनों आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. उसने जांच अधिकारियों को बताया कि उसने कैसे इस घटना को अंजाम दिया. 

लौकी के कोफ्ते में नशीली दवा

अधिकारी ने बताया कि मुस्कान ने बताया है कि उसने लौकी के कोफ्ते में नशीली दवा मिलाई थी. हालांकि यह कोफ्ते खुद सौरभ की मां ने बनाया था. दरअसल, जब सौरभ अपनी मां से मिलकर अपनी बेटी और पत्नी से मुस्कान के पास आया तो वो अपने साथ अपनी मां के हाथ के बने हुए लौकी के कोफ्ते लेकर आया था. पहले से ही हत्या की योजना बना रही मुस्कान को यह सबसे सटीक समय लगा और उसने इसी सब्जी में नशीले पदार्थ मिला दिए. इसे खाते ही सौरभ बेहोश हो गया, जिसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. दोनों ने मिलकर शव के कई टुकड़े किए. जब तक उसकी सांस रूक नहीं गई तब तक धारदार चाकू से वार किया और फिर उसके शव को सीमेंट से भरे ड्रम में डालकर घूमने चली गई. 

डॉक्टर से ली नशीली दवा

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को मुस्कान शारदा रोड पर एक डॉक्टर के पास गई थी. जहां उसने डिप्रेस होने का दावा किया. जिसके कारण डॉक्टर ने उसे नींद  की दवाई लिखी. हालांकि डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा उतनी स्ट्रांग नहीं थी, जिसके कारण मुस्कान ने गूगल की मदद ली और स्ट्रांग दवा का नाम अपने पर्चे पर लिख दिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर दवाओं का घातक मिश्रण खरीदा. इसके बाद लगभग हजार रूपये के चाकू खरीदे. जिससे मीट काटा जाता है. साथ ही पॉलीथीन बैग और रेजर भी खरीदा. पूरी प्लानिंग के मुताबिक हत्या कर के शव को सीमेंट के ड्रम में भर दिया. 

Tags :