Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीयMetro Viral Video: दिल्ली मेंट्रो में सीट को लेकर, महिला ने मर्यादा...

Metro Viral Video: दिल्ली मेंट्रो में सीट को लेकर, महिला ने मर्यादा की सारी हदें की पार

Metro Viral Video: आज कल दिल्ली मेंट्रो मे लड़ाई झगड़ा करना एक आम सी बात हो चुकी है. आए दिन दिल्ली मेंट्रो में एक न एक वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में एक दिल्ली मेंट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 'महिला कोच' के अंदर दो महिलाएं आपस में बहस कर रही हैं. इस वीडियो में पहली महिला आकर दूसरी महिला पर भड़क जाती है.

Metro Viral Video: पहली महिला कहती है कि हां…पागल हूं मै, दूसरी महिला कहती है दिमाग मत चाटिए. इस पर पहली महिला पलटवार करते हुए कहा तू चुप हो. दूसरी महिला कहती है मै क्यों चुप हो जाउं. दरअसल मेट्रो के इस वीडियो को आप देख सकते है कि कैसे महिला ने सीट को लेकर मर्यादा की सारी हदें पार कर दी है.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे मेंट्रो में अपशब्द और मर्यादा का उलखंखन होता है, पहली महिला फिर कहती है कि भौंक भौंक, पहले तू बोली, मै नहीं बोली, दूसरी महिला कहती है कि मैने आपसे थोड़ा सा खिसकने को कहा था. पहली महिला शांत नहीं होती और कहती है कि तेरी जुबान कैंची की तरह चलती रहती है. दूसरी महिला भी भड़क जाती है और जवाब देते हुए कहती है कि जूता उठाकर मारूंगी, बदतमीज कहीं की.

इसके बाद पहली कहती है जूते से नहीं बेल्ट से मारों, गोली से मारो. जूते का अब जमाना गया, अब तो बदूंके चलती हैं, किस जमाने में जी रहीं हो. दोनों की बहस जारी रहती है. इतने में दूसरी महिला के रिश्तेदार भी बीच में आ जाते है और पहली महिला को चुप करने के लिए कहते है लेकिन वह उनसे भी जमकर बहस करती है, यह पूरी घटना सामने बैठी एक महिला ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS