Mika Singh: पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने दोस्ती की मिसाल पेश की है. उन्होंने ऐसा किया है कि हर कोई कह रहा है, दोस्त होतो मीका जैसा. दरअसल सिंगर ने अपने दोस्त को उसके बर्थडे पर गिफ्ट के रूप में मुंबई अथवा दिल्ली में करोड़ों रुपए के बने दो बंगल दे दिए. इस बात के कारण इन दिनों उनकी खूब तारीफ चल रही है. वहीं उनके दोस्त कंवलजीत सिंह का कहना है कि हाल ही में बीते दिन मेरा जन्मदिन था. जिसको लेकर मीका ने ये गिफ्ट मुझे दिया है. जिसके बाद सिंगर की हर जगह तारीफ की जा रही है.
सिंगर मीका सिंह सुर्खियों में तो बने ही रहते हैं. लेकिन जैसे ही उनके चाहने वालों को इस बात का पता चला कि, उन्होंने अपने दोस्त को दो बंगले गिफ्ट के तौर पर दिए हैं, तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मीका ने 4-4 करोड़ के दो फ्लैट अपने मित्र कंवलजीत सिंह को जन्मदिन पर दे दिया है.
आपको बता दें कि मीका ने इससे पहले भी अपने दोस्त को मर्सिडीज गिफ्ट कर चुके हैं. जिसका मूल्य 80 लाख रुपए थी. जिसके बाद फिर से एक बड़ा तोहफा देकर मीका ने पूरी दुनिया को बता दिया है कि उनकी दोस्ती सारे दुनिया में सबसे अलग है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह की कुल संपत्ति 97 करोड़ है. सिंगर दुनिया भर में कॉन्सर्ट और प्लेबैक सिंगिंग करके अधिक पैसे कमाते हैं. वहीं टीवी पर रियलिटी शोज भी किया करते हैं. मीका एक गाना गानें का 15 लाख रुपए लेते हैं. किसी प्रोग्राम के लिए 30 से 50 लाख रुपए तक उनकी फीस है.