नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें एक झूठे मामले में फंसा रही है. उन्होंने फरार होने की बात को सिरे से नकारते हुए दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र ओखला में ही मौजूद हैं और पुलिस द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.
अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को भेजे गए एक ईमेल में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं. जिस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वह जमानत पर है. पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे और मेरे समर्थकों को झूठे आरोपों में फंसा रही है.’’
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में एक पुलिस दल पर कथित हमले के मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस का कहना है कि विधायक की अगुवाई में एक भीड़ ने हत्या के प्रयास के आरोपी शाहबाज खान को पुलिस हिरासत से भागने में मदद की. पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहबाज खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन अमानतुल्लाह खान के समर्थक पुलिस से भिड़ गए और आरोपी शाहबाज भागने में सफल हो गया.
इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी. हालांकि, अमानतुल्लाह खान ने अपने ईमेल में इस आरोप को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि पुलिस ने उनकी छवि खराब करने के लिए यह कदम उठाया है.
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रविकुमार सिंह ने इस मामले में कहा कि उन्हें अमानतुल्लाह खान से कोई पत्र नहीं मिला है और पुलिस जांच में लगी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘जांच जारी है और हम उनका (अमानतुल्लाह खान का) पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है.’’
हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार मनीष चौधरी को 23,639 मतों से हराया था. उनकी जीत को लेकर आप पार्टी ने उनकी कड़ी मेहनत और जनता से जुड़े होने को महत्वपूर्ण कारण बताया था.
इस समय, विधायक अमानतुल्लाह खान की तरफ से यह आरोप भी लग रहे हैं कि दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगा रही है ताकि राजनीतिक दबाव बनाया जा सके और उनका चरित्र हनन किया जा सके.