Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में मिली महिला आरक्षण को मंजूरी, आज बिल पर चर्चा

Modi Cabinet: संसद के विशेष सत्र के मध्य बीते दिन यानि सोमवार को मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लोकसभा एवं विधानसभाओं जैसी कई निर्वाचित संस्थाओं में 33 % महिला आरक्षण को […]

Date Updated
फॉलो करें:

Modi Cabinet: संसद के विशेष सत्र के मध्य बीते दिन यानि सोमवार को मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लोकसभा एवं विधानसभाओं जैसी कई निर्वाचित संस्थाओं में 33 % महिला आरक्षण को मंजूरी मिल गई है.

महिला आरक्षण बिल

महिला आरक्षण बिल को आज यानि 19 सितंबर को नई संसद में पेश किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे के उपरांत इसे लोकसभा में पेश किया जा सकता है. जबकि सरकार ये प्रयास कर रही है कि, इसे व्यापक चर्चा के उपरांत अगले दिन यानि बुधवार को पास करवाया जाए. वहीं इससे पूर्व संसद के विशेष सत्र की शुरूआत होने से पहले बीते सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि, संसद का सत्र छोटा है. परन्तु टाईम के मुताबिक अधिक मूल्यवान, ऐतिहासिक निर्णायक और बड़ा है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर कहा कि माध्यम से महिला आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को बहुत धन्यवाद. ”महिला आरक्षण की मांग पूरा करने का नैतिक साहस केवल मोदी सरकार में ही था, जो कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद साबित हो गया है. अभिनंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मोदी सरकार का अभिनंदन.” दरअसल इसके बाद पटेल ने अपना पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था.

महिलाएं पहुंच सकती है दिल्ली

मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षण विधेयक पास होने को लेकर दिल्ली के आसपास इलाकों में रह रहे हजारों की संख्या में महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करने के लिए दिल्ली पहुंच सकती हैं. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जो सांसद पहुंचे थे वो दिल्ली के आसपास के ही थे. मिली रिपोर्ट के अनुसार सांसदों को दिल्ली के आसपास के संसदीय इलाकों से महिलाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.