अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मोदी सरकार का तोहफा, MP में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के खास मौके पर मध्य प्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी. केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ken Betwa River link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के खास मौके पर मध्य प्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी. केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है. इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. 

इस परियोजना के माध्यम से लोगों को पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी. इस मेगा परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक सभा को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व क्रिसमस मना रहा है. मैं देश और दुनिया में ईसाई समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने एक वर्ष पूरा कर लिया है. मैं उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं.

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास

पीएम मोदी अपना संबोधन देते हुए कहा कि पिछले एक साल में विकास को नई गति मिली है. आज करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देना चाहता हूं. आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. यह सुशासन का पर्व भी है. सुशासन भाजपा की पहचान है.

खजुराहो में लोकार्पण समारोह में बोलते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस कई सालों तक बुंदेलखंड के लोगों से झूठ बोलती रही. वे क्षेत्र के लिए पैकेज का वादा करते रहे, लेकिन बुंदेलखंड को कुछ नहीं मिला. आज बुंदेलखंड के 11 जिलों को पीने का पानी, सिंचाई और उद्योगों के लिए पानी मिलेगा. किसानों को पानी उपलब्ध कराने के साथ ही जलविद्युत परियोजनाएं हरित ऊर्जा में 100 मेगावाट से अधिक का योगदान देंगी. यह परियोजना रोजगार के कई अवसर पैदा करेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी. 

डाक टिकट और सिक्का भी जारी

वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया. उन्होंने 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला रखी. ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन की दिशा में ग्राम पंचायतों के कामकाज और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ऊर्जा आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी. यह जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी.

Tags :