Monsoon Session Live: संसद के अंदर मानसून सत्र में दौरान मणिपुर हिंसा का मामला लगातार तुल पर है. विपक्षी दलों के द्वारा केंद्र सरकार पर मणिपुर हिंसा पर चर्चे की मांग की जा रही है. राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुआ विपक्षी दलों ने नारेबाजी करते हुए मणिपुर का मुद्दा उठाया और जोरदार हंगामा किया. विपक्षी दलों क़े हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा का कार्यवाही होते ही विपक्षी दलों के द्वारा प्रधानमंत्री के बोलने की मांग करते हुए मणिपुर हिंसा पर चर्चा की बात कही. विपक्षी दल हंगामा के साथ नारेबाजी करते दिखे. जिससे परेशान होकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए रोक दिया गया था.