Moong Dal price: केंद्र सरकार बहुत समय से खाद्य महंगाई दर पर काबू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जबकि चना दाल के उपरांत अब मूंग दाल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इस हालात में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार सस्ते दाम पर मूंग दाल बेचने का सोच रही है. दरअसल लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार सस्ते मूंग दाल की बिक्री के लिए अपने को-ऑपरेटिव और नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ केंद्रीय भंडार व सफल स्टोर का इस्तेमाल कर सकती है.
वहीं इस पूरे मामले पर लाइव मिंट से बातचीत करते हुए एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि, वर्तमान समय में मूंग दाल की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए सरकार अपने 5 % यानी 30,000 टन के कच्चे मूंग की बिक्री पर गहराई से विचार कर रही है. जबकि अभी सरकार के पास पांच लाख टन से ज्यादा का मूंग दाल स्टॉक में उपस्थित है.
बता दें कि 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव व अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों से पहले केंद्र की सरकार किसी भी हालात में महंगाई पर पूरी तरह से लगाम लगाने का प्रयास कर रही है. जिसके कारण आटा, प्याज व चना दाल की दामों को काबू करने के लिए सरकार ने इस प्रकार के कदम उठाए थे. जबकि सस्ती दरों पर इन खाद्य वस्तुओं की बिक्री के साथ- साथ इनके निर्यात पर अतिरिक्त कर एवं स्टॉक लिमिट को तय करने का निर्णय लेगी.
बता दें कि उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट में पाया गया कि, बीते शुक्रवार को मूंग दाम की कीमत में महीने के आधार पर 1 % एवं सालाना के आधार पर 12.70 फीसदी की बढ़त मापी गई है. साथ ही यह 117.20 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बेची जा रही है. जबकि थोक कीमत की बात करें तो इसमें भी महीने के आधार पर 0.7 फीसदी व सालाना के आधार पर 13.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. इतना ही नहीं फिलहाल 10,643.49 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मार्केट में बिक रही है.