Ratan tata passed away: भारत के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस ख़बर से ना केवल कारोबार की दुनिया में बल्कि देश के हर इंडस्ट्री में शोक की लहर है. राजनीति से लेकर बॉलीवुड के सितारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा गया है. जिसके बाद शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे. उनके सम्मान में महाराष्ट्र सरकार की ओर से आज एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. आज राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में लगा राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन की ख़बर मिलते ही आधी रात में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई।'
वहीं राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, 'रतन टाटा की मृत्यु के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ.वे सच्चे अर्थों में करुणामयी, लोगों के प्रति विचारशील टाटा थे. ऐसे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है, जीवन के इतने वर्षों में मैंने ऐसा सिर्फ़ एक ही व्यक्ति देखा है. वे जो सोचते थे, वही बोलते थे और वही उनके हृदय में होता था.यह मेरे लिए एक निजी क्षति की तरह है'.
उद्योग जगत में शोक की लहर
रतन टाटा के निधन पर कारोबार क्षेत्र में भी शोक की लहर है. देश के जाने माने कारोबारी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. रतन टाटा का निधन न केवल टाटा समूह के लिए बल्कि हर भारतीय के लिए बड़ी क्षति है. व्यक्तिगत स्तर पर, रतन टाटा के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है.'
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'उनका जीवन ऐसा था कि हम उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. मुझे कई वर्षों तक उनके करीब रहने का सौभाग्य मिला. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, वह कई मायनों में एक आदर्श व्यक्ति थे.'
खिलाड़ियों ने भी दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेट प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'इस ख़बर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मुझे उनके साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला, लेकिन लाखों लोग, जो उनसे कभी नहीं मिले, वे भी वही दुख महसूस करते हैं जो मैं आज महसूस कर रहा हूँ. उनका प्रभाव ऐसा ही है।'
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक ऐसे व्यक्ति जिसका दिल सोने जैसा था. सर, आपको हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने वास्तव में दूसरों की परवाह की और अपना जीवन दूसरों की बेहतरी के लिए जिया।'