MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश में 90 सीटों का आया पहला रुझान, बीजेपी-कांग्रेस में कांटें की टक्कर

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों 17 नवंबर को हुए चुनाव के नतीजे आज साफ़ हो जायेंगे. धीरे-धीरे रुझानों के साथ साफ़ होगी तस्वीर

Date Updated
फॉलो करें:

MP Election Result 2023: आज मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके साथ ही ये भी साफ़ हो जायेगा कि मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. प्रदेश की जनता ने मामा यानि शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर एक बार फिर भरोसा जताया है या फिर राज्य में सत्ता बदलने वाली है. हालाँकि जैसे-जैसे मतगणना के रुझान आएंगे वैसे-वैसे स्थिति साफ़ होती जाएगी और हम आपको लगातार अपडेट भी करते रहेंगे. 

हालाँकि यहाँ भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है. दोनों ही पार्टियों के बीच कांटें की टक्कर होने वाली है. बता दें कि, डाक मत पत्रों की गिनती के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. शुरुआत से ही दोनों के बीच चंद सीटों का अंतर दिखाई दे रहा है. ऐसे में निर्दलीयों और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों पर दोनों ही दलों की नजर होगी. 

निर्दलीय निभा सकते हैं अहम किरदार 

मतगणना शुरू होने के साथ ही अहम ख़बरें सामने आ रही है. डाक-पत्रों की गणना में दोनों ही पार्टयों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवारों की और सभी पार्टियों का रुख हो सकता है. बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवार पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मतगणना शुरू होने के साथ ही 135 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 5 सीट पर निर्दलीय या अन्य दलों को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 60 तो बीजेपी को 70 सीट पर बढ़त मिलते दिख रही है. यानी कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है. शाम 3 बजे तक स्थिति थोड़ी साफ़ हो सकती है.

कौन किस सीट से चल रहा है आगे 

डाक मत-पत्रों की गिनती के साथ ही ये देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को कड़ा मुकाबला देने वाले हैं. इसी बीच शुरूआती रुझानों में  बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान आगे चल रहे हैं.  इसके साथ ही कई दिग्गज आगे चलते दिखाई दे रहे हैं. राघोगढ़ से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं जबकि इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं. हालाँकि इसी बीच दांतिया से चौकाने वाले रुझान सामने आये हैं. दतियाँ विधानसभा सीट से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं.