MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतगणना के शुरुआती रुझान आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं कुछ दिग्गज सीट की बात करें तो वहां से आने वाले रुझान चौकानें वाले हैं. दंतिया से केंद्रीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगे चल रहे है. जबकि कांग्रेस से कमलनाथ छिदवाड़ा विधानसभा सीट से आगे चल रहे है. इसी तरह अगर इंदौर से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गिय आगे चल रहे है. इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर भी दिमनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
निर्दलीय उम्मीदवारों पर होगी सबकी नजर
मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहुत कम अंतर ही दिखाई दे रहे है. ऐसी स्थिति में सबकी नजरें निर्दलीय उम्मीदवारों पर टिकी हुई है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी मध्यप्रदेश में निर्दलीय उम्मीदवार सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते है. शुरुआती रुझानों में 5 से 7 सीटों पर निर्दलीयों को बढ़ मिलती दिख रही है.
VIP सीटों से आ रहें हैं आश्चर्यजनक रुझान
मध्यप्रदेश से आ रहे शुरुआती रुझानों में दिग्गजों की सीट से चौकानें वाली तस्वीर सामने आ रही है. दांतिया सीट से केंद्रीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी दिमनी सीट से पीछे चल रहे है.बता दें कि शुव्रज सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री नरोत्तमम मिश्रा भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं. फिलहाल शुरुआती रुझानों को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के पीछे मुकाबला काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. सुबह 9 बजे तक 184 सीटों का रूझान आया है जिसमें 99 सीटों पर बीजेपी तो 83 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. इसके अलावा 2 सीटों पर अब निर्दलीय बढ़त बनाते नजर आ रहे है.