MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश में रुझानों के बीच शिवराज सिंह ने किया पूर्ण बहुमत का दावा, लगाया 'भारत माता की जय' के नारे

MP Election Result 2023: शिवराज सिंह ने किया पूर्ण बहुमत का दावा तो कमलनाथ ने कहा, मैंने अभी तक रुझान नहीं देखा

Date Updated
फॉलो करें:

MP Election Result 2023:  मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है.  जारी मतगणना के बीच उन्होंने राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने राज्य की जनता पर भरोसा जताते हुए भारत माता की जय के नारे भी लगाए. शिवराज सिंह ने लिखा, "भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय. आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं". हालाँकि अभी तक आये रुझानों में बीजेपी 138 और कांग्रेस 38 और  अन्य 1 सीट पर आगे हैं. 

मैंने रुझान नहीं देखा- कमलनाथ 

मध्यप्रदेश के शुरुआती रुझानों पर एक ओर जहाँ शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ण बहुमत का दावा किया हिअ वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि उन्होंने अभी तक रुझान नहीं देखा है, लेकिन उन्हें मध्यप्रदेश की जनता पर भरोसा है.  छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे चल रहे हैं. कमलनाथ दो हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

वोटिंग परसेंटेज में बीजेपी की बढ़त, कांग्रेस का हाल बुरा 

आज सुबह से जारी मतगणना में सीटों के साथ ही मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को वोट शेयर में भी बंपर बढ़त मिलती दिख रही है. जानकारी के अनुसार , मध्यप्रदेश में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस पार्टी को 40 फीसदी वोट ही मिले हैं. शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है. हालाँकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही होंगे , ये कहना अभी मुश्किल है. 

बीजेपी की लहर में भी लगातार पीछे चल रहे हैं नरोत्तम मिश्रा 

मध्यप्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी की लहर नजर आ रही है. शिवराज सिंह बुधनी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. बुधनी सीट पर तीन राउंड की गिनती हो चुकी है और शिवराज सिंह चौहन को अब तक 36,267 वोट मिले हैं और उन्होंने 21,197 वोट की बढ़त बनाई हुई है. जबकि राज्य में बीजेपी की प्रचंड लहर  में भी शिवराज सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार पीछे चल रहे हैं.