MP Election Result 2023: प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार आज यानि 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. आज मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा की सीटों के लिए ईवीएम में कैद है उम्मीदवारों की किस्मत. वहीं कड़ी सुरक्षा के मध्य 52 जिला मुख्यालयों पर इसकी शुरुआत होगी. दरअसल काउंटिंग के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है, राज्य में बीते 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे. जबकि अधिकारियों का कहना है कि, राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ है जो 2018 के चुनावों की तुलना में 2.19 प्रतिशत ज्यादा है.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों ) की मदद से 77.15 प्रतिशत मतदान मापा गया है. वहीं अगर डाक मतपत्रों को जोड़ दिया जाए, तो मतदान प्रतिशत 77.82 हो जाता है, जो पिछले चुनावों (2018) की तुलना में 2.19 प्रतिशत ज्यादा है. जबकि जब मतदान 75.63 % था. उनका कहना है कि, सारे जिलों में डाक मतपत्रों की गिनती के लिए टोटल 692 टेबल की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं ईवीएम रखने के लिए 4,369 टेबल उपलब्ध है.
प्रदेश के अंदर कांग्रेस व बीजेपी दोनों की पार्टियां भारी बहुमत के साथ जीतने का दावा ठोक रही है. जबकि इसके नतीजें कुछ ही देर में सामने दिखने लगेंगे, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ जीतू पटवारी ने भी दावा किया कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 135 से ज्यादा सीट पर जीत होगी. वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में प्रचंड जीत का शंख बजाया है. जबकि एग्जिट पोल के अनुसार इस बार कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है. साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखते हुए एमपी की 230 सीटों की बात करें तो 113 में से 137 सीटें कांग्रेस के खाते में आने की उम्मीद है. इतना ही नहीं 88 से 112 सीटें बीजेपी को हासिल हो सकती है, वहीं 2 से 8 सीटें विभिन्न को मिल सकती है.