MRF Share Price: एमआरएफ ने दुनिया में बनाया नया रिकॉर्ड, कंपनी के शेयर पहुंचे एक लाख के पार

MRF Share Price: मंगलवार यानी 13 जून को भारत की एक कंपनी के शेयर ने इतिहास रच दिया है। जबकि दुनियाभर के महंगे शहरों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है। दरअसल मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) के शेयरों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है। पहली बार भारतीय शेयर बाजार के इतिहास […]

Date Updated
फॉलो करें:

MRF Share Price: मंगलवार यानी 13 जून को भारत की एक कंपनी के शेयर ने इतिहास रच दिया है। जबकि दुनियाभर के महंगे शहरों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है। दरअसल मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) के शेयरों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है। पहली बार भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में एमआरएफ के शेयर ने एक लाख प्रति शेयर के लेवल को पार कर दिया है। ऐसा करने वाला देश का यह पहला शेयर बन गया है।

एमआरएफ के शेयर में आ रहा उछाल

MRF के शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। आज एमआरएफ का शेयर 1.48 फीसदी से बढ़कर 52 हफ्तों के हाई लेवल 1,00,439.95 तक पहुंच गया था। BSE पर 1,00,300 तक के स्तर को छुआ है। इससे पहले 8 मई को एमआरएफ 99,933 रुपये प्रति शेयर थे। आपको बता दें एमआरएफ के शेयर का प्राइस के हिसाब से सबसे महंगे शेयर होने का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के टायर इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह है टायर बनाने के लिए क्रूड ऑयल और रबर का सस्ता है।

कब हुई थी MRF की शुरुआत?

मद्रास रबर फैक्ट्री की शुरुआत वर्ष 1946 में केएमएम मप्पिलाई ने की थी। तब उन्होंने छोटा सा प्लांट लगाया था। तब यह बच्चों के लिए गुब्बारे का निर्माण करती थी। मार्च तिमाही में एमआरएफ का मुनाफा दोगुना बढ़कर 410.70 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 157 करोड़ रुपये था।

Tags :