Mumbai: पुलिस कण्ट्रोल रूम में आया फ़ोन, "मुंबई में आतंकी घुस चुके हैं, हमलों को देंगे अंजाम"

Mumbai: 26/11 हमले की बरसी पर मुमबई कण्ट्रोल रूम में एक धमकी भरा फ़ोन आया. इस कॉल पर मुंबई में आतंकी गतिविधि के होने की बात कही गयी.

Date Updated
फॉलो करें:

Mumbai: मुंबई में 26 नवंबर 2011 को हुए आतंकवादी हमले की पंद्रहवी बरसी पर एक बार फिर मुमबई कण्ट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कॉल पर पुलिस को बताया कि मुंबई मेआतंकी घुसे चुके है जो बड़े हमले को अंजाम देने वाले हैं. फ़ोन कॉल पर बताया गया कि मुंबई के मनखुर्द इलाके मे 3 आतंकी घुसे हैं. बता दें कि पुलिस ने इस अज्ञात कॉल को  गंभीरता से लेकर इसकी गहन जांच शुरू कर दी है. वही पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है और उसके द्वारा दी गई सूचना की सत्यता की जाँच की जा रही है. 

साइबर सेल कर रही है अनजान कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश 

बता दें कि फिलहाल मुंबई पुलिस की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं दी गयी है कि कॉल करने वाले के बारे में कुछ जानकारी मिली है या नहीं. हालाँकि इस अज्ञात कॉल के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गयी है. बता दें कि मुंबई पुलिस के साइबर सेल द्वारा अनजान कॉलर को ट्रेस कारण की कोशिश की जा रही है. 

पहले भी आ चुके हैं कई धमकी भरे फ़ोन 

बता दीं कि इससे पहले 21 नवंबर को भी मुंबई पुलिस के कण्ट्रोल रूम में एक अज्ञात धमकी भरा फ़ोन आया था. फ़ोन करने वाले ने अपना नाम शोएब बताया था. उसने बताया था कि गुजरात में रहने वाली समा और कश्मीर के आसिफ मुंबई में धमाके की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके साथ ही उसने  पुलिस को समा और आसिफ का फोन नंबर भी दिया था. वहीं इससे पहले हाल ही में एक और धमकी भरा फ़ोन आया था. फ़ोन करने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दौड़ इब्राहिम का आदमी बताया था. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी दी थी.