PM Modi Aircraft Threat Call: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं. इसी बीच अमेरिका दौरे से पहले मुंबई पुलिस को उनके विमान पर आतंकवादी हमले की धमकी देने वाला एक कॉल आया. मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्राप्त इस धमकी भरे कॉल में दावा किया गया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री के विमान पर हमला कर सकते हैं. कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस ने धमकी का संज्ञान लेते हुए तुरंत संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया और उनके रवाना होने से पहले स्थिति का आकलन करने के लिए जांच शुरू की गई.
मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक कॉल आया जिसमें चेतावनी दी गई. जिसमें कहा गया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की.
मुंबई पुलिस के अनुसार पुलिस ने धमकी भरे कॉल के पीछे के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और पाया कि संदिग्ध मानसिक रूप से बीमार है. पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी अपनी चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण को पूरा करने के बाद बुधवार को अमेरिका पहुंचेंगे. फ्रांस पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
Mumbai police nabs man from Chembur area over 'threat call' to PM Modi's aircraft
— ANI Digital (@ani_digital) February 12, 2025
Read @ANI story | https://t.co/lxQRqM4sFc#NarendraModi #Mumbai #MumbaiPolice pic.twitter.com/Z2q7MHgnkL
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और पेरिस में एआई एक्शन समिट और 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम की सह-अध्यक्षता की. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की, जहां उन्होंने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले "अविश्वसनीय अवसरों" पर चर्चा की. भारतीय मूल के अल्फाबेट इंक के सीईओ ने इस बात पर भी चर्चा की कि गूगल और भारत देश के "डिजिटल परिवर्तन" पर किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं.