मुंबई: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि मुंबई उपनगरीय रेलवे में जल्द ही नए डिजाइन की ट्रेनें शामिल की जाएंगी. वैष्णव ने बताया कि इन ट्रेन में यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ कम करने के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी.
वैष्णव ने नयी दिल्ली से वीडियो लिंक के जरिए संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर नई डिजाइन की ट्रेनों की योजना की घोषणा जल्द ही की जाएगी." उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में बेहतर सुविधाएं, अधिक गति और सबसे खास बात यह कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के अंदर अधिक ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि मौजूदा बुनियादी ढांचे परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रतिदिन चलने वाली 3,000 लोकल ट्रेन सेवाओं में लगभग 10 प्रतिशत अधिक सेवाएं, यानी लगभग 300 नई लोकल ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, मुंबई में करीब 300 किलोमीटर नई पटरियां भी बिछाई जाएंगी.
वैष्णव ने कहा कि मुंबई के मध्य और पश्चिमी रेलवे पर 16,400 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं विभिन्न चरणों में पूरी हो रही हैं, जो शहर के यातायात को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)