Meerut Murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी कर्मचारी सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है. हत्या का आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है. पुलिस ने बताया कि जेल में दोनों आरोपी खाना खाने से मना कर रहे हैं, साथ लगातार वो नशीली दवाओं की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है. दोनों नशा को नशा की लत परेशान कर रही है. हालांकि दोनों आरोपी किसी और कैदी को परेशान ना कर पाएं, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों की इन पर खास नजर है.
मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी. उसने अपने पति के 15 टुकड़े कर के सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया. इसके बाद दोनों प्रेमी युगल छुट्टी मनाने के लिए हिमाचल चले गए थे. इस दौरान के कई वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें दोनों को खूब मस्ती करते देखा गया था. इस दौरान मुस्कान और साहिल होली और मुस्कान के जन्मदिन का जश्न मना रहे थे. हालांकि मामले का पता लगने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
जेल जाने के बाद पहली ही रात मुस्कान की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की. जिसमें पता चला कि मुस्कान भारी नशे की लत में है. जिसका इलाज शुरू किया गया. वहीं दूसरी ओर साहिल भी मारिजुआना, मॉर्फिन की मांग कर रहा है. दोनों ड्रग्स के लिए जेल में लगातार गुहार लगा रहे हैं.
साहिल और मुस्कान की नशा नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण दोनों ही बहुत ज्यादा बेचैन हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नियमित रूप से इंजेक्शन वाली दवाओं का उपयोग करते थे, जिसके कारण अब उन्हें गंभीर वापसी का सामना करना पड़ रहा है. दोनों आरोपियों को जेल के अंदर नशा मुक्ति केंद्र में उपचार किया जा रहा है. नशे की भूख के कारण दोनों खाना भी नहीं खा रहे हैं. हालांकि दोनों को थोड़ा सामान्य होने में लगभग 10 दिनों का समय लग सकता है. पुलिस दोनों पर नजर बनाई हुई है.