Mutual Funds: SIP के तहत शेयर मार्केट में प्रभाव, कई करोड़ का निवेश

Mutual Funds: शेयर मार्केट में जारी शानदार बढ़ोत्तरी की वजह से अगस्त 2023 में म्यूचुअल फंड में निवेश 5 महीने के हाई 20,245 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. जबकि अगस्त में सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान के तहत होने वाले निवेश में ऑलटाइम हाई हो चुका है. सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान के तहत म्यूचुअल फंड्स स्कीमों के बीच […]

Date Updated
फॉलो करें:

Mutual Funds: शेयर मार्केट में जारी शानदार बढ़ोत्तरी की वजह से अगस्त 2023 में म्यूचुअल फंड में निवेश 5 महीने के हाई 20,245 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. जबकि अगस्त में सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान के तहत होने वाले निवेश में ऑलटाइम हाई हो चुका है. सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान के तहत म्यूचुअल फंड्स स्कीमों के बीच कुल मिलाकर 15,814 करोड़ रुपये का निवेश सामने आया है. Association of Mutual Funds ( एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स) ने डेटा बताया है, जिसमें इक्विटी म्यूचुअल फंड्स अगस्त महीने में 20,245.26 करोड़ रुपये निवेश किया गया है. बल्कि जुलाई 2023 में 7625 करोड़ का निवेश दर्ज किया गया था.

निवेशकों के भरोसे में बढ़ोत्तरी

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान के माध्यम से किया जाता है. इसमें निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है. जबकि अगस्त महीने में सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान के आधार पर रिकॉर्ड निवेश देखा गया था. वहीं SIP (Systematic Investment Plan) के तहत कुल 15,814 करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड्स में पाया गया है.

शेयर बाजार

शेयर मार्केट मिड कैप एवं स्मॉल कैप में इंडेक्स रिकॉर्ड हाई ट्रेड पर है. स्मॉल कैप व मिड कैप स्टॉक्स में अधिक खरीदारी देखी जा रही है. म्यूचुअल फंड्स के मिड कैप व स्मॉल कैप के प्रति निवेशकों का लगाव बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं इन स्कीमों में अगस्त महीने अधिक निवेश देखा जाता है. जिसमें 4265 करोड़ रुपये का निवेश सामने आया है. वहीं जुलाई में 4171 करोड़ रुपये का निवेश था.

म्यूचुअल फंड्स की निकासी

एम्फी के डेटा के आधार पर म्यूचुअल फंड्स के डेट स्कीमों में 25,872 करोड़ रुपये की निकासी पाई गई है. जबकि ETF(एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में 1893 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया है.