Maharashtra Budget: महाराष्ट्र विधानसभा सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होने वाला है. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी पर हमला बोला है. उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने एमवीए को नौ पन्नों का पत्र सौपा था, इसके बाद भी विपक्ष एमवीए नाश्ते पर होने वाली पारंपरिक सत्र में शामिल नहीं हुआ.
सीएम फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सत्र के दौरान विपक्ष को सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. उन्होंने रविवार को ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष ने हमें नौ पन्नों का पत्र दिया है. विपक्ष की स्थिति हम आपके हैं कौन? वाली है, हम साथ-साथ हैं वाली नहीं. उनके पास धाराप्रवाह बातचीत का अवसर था, लेकिन वे चहापन (सत्र से पहले नाश्ते की बैठक) में शामिल नहीं हुए. हम विपक्ष को सदन में बोलने का पूरा समय देंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने इसी के साथ मौजूदा सरकार के तहत रुकी हुई परियोजनाओं के बारे में अटकलों को भी खारिज कर दिया और कहा कि हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा कुछ काम रोके जाने की बातें पूरी तरह से झूठी हैं. ये सब अफ़वाहें हैं. बता दें कि राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार मार्च को बजट पेश करेंगे. डिप्टी सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि विपक्ष के सत्र-पूर्व बैठक से अनुपस्थित रहने के बावजूद सदन सुचारू रूप से चलेगा. अजीत पवार ने कहा कि बजट सत्र से पहले आज हुई बैठक में विपक्ष शामिल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि विपक्ष ने हमें एक पत्र भेजा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने और डिप्टी एकनाथ शिंदे के बीच शीत युद्ध की अटकलों का मज़ाक बताया है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वह महान पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग हम दोनों को जानते हैं, वे याद रखेंगे कि जब हम साथ होते हैं तो हम क्या करते हैं.
उन्होंने शिंदे के विद्रोह से अविभाजित शिवसेना में विभाजन और 2022 में महा विकास अघाड़ी सरकार के डूबने से पहले उनकी बैठकों की ओर इशारा किया. सीएम फडणवीस ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के सभी सहयोगी शिवसेना, भाजपा और राकांपा एकजुट होकर काम कर रहे हैं. वहीं एकनाथ शिंदे ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि सब कुछ ठंडा ठंडा है, कूल कूल है.