Lalu Yadav: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी गठबंधन इंडिया की जन विश्वास रैली चल रही है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं. इस बीच सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने आज (3 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आज कल परिवार वाद का जिक्र कर रहे हैं. आपके पास तो परिवार हैं नहीं, आप हिन्दू भी नहीं हैं. इस दौराल लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें 'पलटूराम' बताया.
पटना में जनविश्वास रैली को संबोधित कर लालू यादव ने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते रहते हैं, कहते हैं लोग परिवारवाद के लिए लड़ रह हैं, आपके पास परिवार नहीं है. आप हिंदू भी नहीं है. किसी का मां का देहांत होता है तो बेटा बाल दाढ़ी छिलवाता है. आप क्यों नहीं छिलवाए? जब आपकी मां का निधन हुआ. मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं.
#WATCH पटना, बिहार: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे..." pic.twitter.com/cBhiwBozMc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
इस दौरान सभा में आगे बोलते हुए लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हमने उनके साथ कोई गाली-गलौज नहीं किया. वह पहले भी जब छोड़कर गए थे तब भी हमने उनके साथ कोई गाली-गलौज नहीं किया था, बस हमने यह कहा था कि वह पलटूराम हैं. उन्हें नहीं पलटना चाहिए था, लेकिन हमसे दोबारा गलती हो गई तेजस्वी से गलती हो गई, नीतीश नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए, दोबारा उन्होंने पलटी मार ली."
पटना के गांधी मैदान में 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है. फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, मोदी की गारंटी. आपकी गारंटी क्या है सबको मालूम है. सबको धोखा देना यही आपकी गारंटी है."
इस दौरान महारैली को संबोधित कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है. यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है. बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है...आज देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है. अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो. एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं."