Naseeruddin Shah: 19 साल की उम्र में की पहली शादी, पाकिस्तान जाने से कर दिया था इनकार, जन्मदिन पर पढ़िए दिलचस्प किस्से

Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन मोहम्मद शाह ने अपनी आवाज और काम के दम पर बॉलीवुड पर राज किया है. अभिनेता का आज जन्मदिन है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में 20 जुलाई 1950 को उनका जन्म हुआ था. शाह का जीवन संघर्ष भरा रहा. इस मौक़े पर हम आपको उनकी ज़िंदगी से […]

Date Updated
फॉलो करें:

Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन मोहम्मद शाह ने अपनी आवाज और काम के दम पर बॉलीवुड पर राज किया है. अभिनेता का आज जन्मदिन है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में 20 जुलाई 1950 को उनका जन्म हुआ था. शाह का जीवन संघर्ष भरा रहा. इस मौक़े पर हम आपको उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प क़िस्सों के बारे में बताएँगे.

पाकिस्तान जाने से किया इनकार

बात उन दिनों की है जब पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बंटवारा चल रहा था. उनके पिता मोहम्मद शाह तहसीलदार का काम किया करते थे. उनका पूरा परिवार पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हो गया. परन्तु शाह ने हिंदुस्तान छोड़ कर जाने से मना कर दिया. उनकी पढ़ाई अजमेर के सेंट एन्सेल्म स्कूल से हुई तथा ग्रैजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हुआ.

पढ़ाई के साथ इश्क का बुखार

नसीरुद्दीन शाह ने अपना पहला निकाह मात्र 19 साल की आयु में किया था. पाकिस्तानी युवती परवीन उनकी पहली पत्नी थी. उस समय परवीन की उम्र 34 वर्ष थी. जो शाह के साथ उनकी ही यूनिवर्सिटी में पढ़ाई किया करती थी. शादी के 10 महीने बाद ही परवीन ने बेटी को जन्म दिया. यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और परवीन अपनी बेटी के साथ भारत छोड़कर चली गई।

एक्टिंग के लिए पिता से बगावत

नसीरुद्दीन के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मों की दुनिया में काम करे. वहीं फिल्मों के शौकीन शाह ने पिता से बगावत कर ली. उन्होंने एनएसडी से पढ़ाई शुरू क, साथ ही एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया. कद-काठी सही ना होने की वजह से बार- बार उन्हें ठुकरा दिया जा रहा था. इस बीच उनकी मुलाकात फिल्म मेकर श्याम बेनेगल से हुई मंथन फिल्म में श्याम बेनेगल ने नसीरुद्दीन मोहम्मद शाह को काम करने का मौका दिया जो वर्ष 1953 में रिलीज़ हुई थी.तब से उनका किस्मत बदलना शुरू हो गया.

शाह के बयान से बवाल

नसीरुद्दीन शाह देश के सुलगते मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए भी जाने जाते हैं. जब देश में सीएए-एनआरसी को लेकर विवाद चल रहा था. उस समय नसीरुद्दीन ने कहा कि मेरे पास कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. मैं इस उम्र में बर्थ सर्टिफिकेट कहां से लाऊं? इस बात ने उन्हें ट्रोल कर दिया. इसके बाद उन्होंने हरिद्वार में हुई धर्म संसद के समय कहा था कि 20 करोड़ लोग यूं ही हार नहीं मान लेंगे.इस बयान ने भी उनकी खूब आलोचना की.