नई दिल्ली: 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी सब्सिडी वाली चना दाल

नई दिल्ली: बढ़ती महगाई के बीच आम आदमी को राहत देने वाली खबर आई है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ‘भारत दाल’ ब्रांड के तहत 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी वाली सस्ती चना दाल की बिक्री कार्यक्रम को लॉन्च किया. चना दाल दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय […]

Date Updated
फॉलो करें:

नई दिल्ली: बढ़ती महगाई के बीच आम आदमी को राहत देने वाली खबर आई है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ‘भारत दाल’ ब्रांड के तहत 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी वाली सस्ती चना दाल की बिक्री कार्यक्रम को लॉन्च किया. चना दाल दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के खुदरा बिक्री केंद्रों के माध्यम से बेची जा रही है.

उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जारी एक बयान मुताबिक, ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत चना दाल की बिक्री शुरू की गई है. सब्सिडी वाली ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत चना दाल के एक किलोग्राम पैक की कीमत 60 रुपये होगी, जबकि चना दाल के 30 किलोग्राम पैक की कीमत 55 रुपये तय की गई है.

मंत्रालय के अनुसार, इस नई पहल के माध्यम से केंद्र सरकार आम उपभोक्ताओं को मौजूदा चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित कर उन्हें सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग नेफेड द्वारा की जाती है.

बता दें कि इससे पहले टमाटर की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को देखते हुए खाद्य मंत्रालय बीते शुक्रवार से नेफेड और NCCF आउटलेट्स और मोबाइल वैन की मदद से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के सस्ते दर पर दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई बड़े शहरों में उपभोक्ताओं को टमाटर उपलब्ध करा रहा है.

Tags :