banner

New Year 2025: नए साल के मौके पर पीएम मोदी ने जनता को दिया संदेश, दिल्ली वालों को मिलेगा खास तोहफा

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि यह साल सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को बेहतरीन स्वास्थ्य और समृद्धि मिले.भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नए साल की  शुभकामनाएं दीं.

Date Published
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

New Year 2025: आज से नए साल की शुरूआत हो चुकी है. पूरे देश में खुशी की लहर है. इसी क्रम में देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने नागरिकों को शुभकामनाएं संदेश दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि यह साल सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को बेहतरीन स्वास्थ्य और समृद्धि मिले.

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नए साल की  शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने X पर सभी के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि के साथ 2025 की कामना की और भारत के साथ-साथ दुनिया के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने का आह्वान किया.

जनता को संदेश 

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2025 सभी के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर, आइए हम भारत और दुनिया के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें'. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो. सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा.

दिल्ली वालों को मिलेगा तोहफा 

नए साल के मौके पर विभिन्न समारोहों का आयोजन किया गया है. वहीं मंदिरों में भी भक्तों के लिए विशेष आरती और पूजन की जानें की तैयारी ह. देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे तस्वीर से साफ देखा जा सकता है कि लोगों में नए साल के आगमन को लेकर काफी उमंग है. मंदिरों में कतारें लगी हैं और कई जगहों पर पार्टी का भी आयोजन किया गया है. नए साल के खास मौके पर पीएम मोदी दिल्ली वालों को खास तोहफा देने जा रहे हैं. दिल्ली के 1675 परिवारों को उनके मकान की चाबी सौंपने की तैयारी  है. आज अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक समारोह का आयोजन किया गया है. 

Tags :

    Press Enter for search