New Year 2024: दुनिया भर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है नए साल का जश्न, देखें ये खास तस्वीरें

New Year 2024: रात 12 बजे के बाद हम साल 2023 को अलविदा कहेंगे. नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है. नए साल पर जश्न मनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह है.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1239046941_1704018142.webp

Courtesy:

New Year 2024: नए साल का जश्न

New Year 2024: आज इस साल का आखिरी दिन हैं. रात 12 बजे के बाद हम साल 2023 को अलविदा कहेंगे. नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है. नए साल पर जश्न मनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. हर कोई नए साल को अलग-अलग तरीके से मनाता है. कई देशों में नया साल मनाने की अलग परंपराएं हैं. कहीं, आतिशबाजी की जाती है, तो कहीं अलग-अलग पकवान खा कर मनाते है. आज हम आपकों दुनियां भर में कैसे नया साल मनाया जाता है उसकी कुछ खास तस्वीरें दिखाएंगे.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_188512994_1704018176.webp

Courtesy:

डेनमार्क

डेनमार्क में प्लेटें तोड़कर नए साल का स्वागत किए जाने की परंपरा है. आने वाला साल खुशकिस्मती लेकर आएगा इसलिए डेनमार्क में लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घर जाकर उनके दरवाज़े पर प्लेटें तोड़कर फेंक देते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1025043339_1704018213.webp

Courtesy:

न्यूज़ीलैंड

नए साल पर न्यूज़ीलैंड का नजारा अलग होता है. नये साल के स्वागत में आतिशबाज़ी के नज़ारों के लिए न्यूज़ीलैंड का ऑकलैंड स्काय टावर काफी मशहूर है. इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हार्बर पर भी आतिशबाज़ी दर्शनीय होती है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1613058842_1704018250.webp

Courtesy:

ब्राज़ील

ब्राज़ील में नये साल के स्वागत के लिए अनोखी परंपरा है. यहां लोग नये साल के मौके खास तौर पर दाल पकाकर खाते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1266771439_1704018282.webp

Courtesy:

स्पेन

स्पेन में जैसे ही घड़ी में 12 बजते हैं तो लोग अंगूरों की तरफ टूट पड़ते हैं. मान्यता है कि घड़ी में मध्यरात्रि का समय होते ही हर बार अंगूर खाने से आने वाले 12 महीने आपके लिए भाग्य और खुशहाली लाते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1303709220_1704018316.webp

Courtesy:

जापान और ​दक्षिण कोरिया

जापान और ​दक्षिण कोरिया में नए साल पर घंटी बजाना सबसे कॉमन बात है. जगह जगह पूर्व संध्या पर लोग घंटी बजाते हुए दिखते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1655050647_1704018351.webp

Courtesy:

रोमानिया

रोमानिया में नए साल का स्वागत करने के लिए लोग भालू जैसी पोशाक पहनकर डांस करते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि नये साल में बुरी आत्माओं से छुटकारा मिले.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1402184631_1704018384.webp

Courtesy:

अमेरिका

अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर पर नये साल का सबसे अहम जश्न होता है और सबकी निगाहें झंडे के लंबे खंभे से नीचे उतरती एक रंगीन चमकती गेंद पर होती है. कई अमेरिकी शहरों में देखा जाता है कि लोग नववर्ष की पूर्व संध्या पर पारंपरिक तौर पर कुछ चीज़ें ऊंचाई से फेंकते हैं. मिसाल के तौर पर इंडियाना में लोग ऊंचाई से तरबूज़ फेंकते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1338829203_1704018411.webp

Courtesy:

अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में मान्यता है कि नये साल के स्वागत में घर का गैर ज़रूरी सामान बाहर कर दिया जाता है.