Bihar: इंडी गठबंधन के बैठक के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन के फैसले से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इसपे कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वो किसी भी बात पर किसी से नाराज नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने जदयू में सब ठीक न होने के आरोपों का भी खंडन किया.
पहली बार इंडी गठबंधन पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने उनकी पार्टी जदयू में किसी भी तरह के आपसी कलह के आरोपों का भी खंडन किया. उन्होंने पार्टी में टूट से इनकार करते हुए कहा कि "कौन क्या कहता है, इसपर वह ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि आजकल लोगों लाभ पाने के लिए कुछ भी बोल देते हैं. इससे किसी को लाभ नहीं मिलने वाला है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू में कोई भी इधर-उधर नहीं है और उनकी पार्टी में सब ठीक है .
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए नीतीश कुमार मीडिया पर ही हमलावर हो गए. उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि "आप चाहिएगा तो पब्लिसिटी दे पाइएगा? क्योंकि आपपर कब्जा दूसरे का है न". इसके अलावा इंडी गठबंधन के फैसले पर नाराजगी को लेकर मीडिया के सवालों से नीतीश कुमार गुस्से में आ गए.
उन्होंने कहा कि "वह पीएम उम्मीदवार के फैसले पर बिल्कुल नाराज नहीं हैं. नाराजगी की बात पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि वह कई बार कह चुके हैं कि उन्हें इस पद की इच्छा नहीं है".
बता दें कि अभी हाल ही में हुए इंडी गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार प्रेस वार्ता से नदारद थे. जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि वह इंडी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार के फैसले को लेकर नाराज हैं. इसके बाद काफी लंबे समय तक नीतीश कुमार की चुप्पी से ये अनुमान और भी मजबूत हुए थे. हालांकि अब उन्होंने इस मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है .