नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, सम्राट और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

Bihar Oath Ceremony: इस दौरान समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं शपथ ग्रहण के दौरान जय श्री राम के नारे भी सुनाई दिए.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ,
  • म्राट और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

Bihar Oath Ceremony: बिहार में नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) की शाम को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद  के लिए शपथ ले ली है. पटना स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता के रूप में शपथ दिलाई. वहीं उनके साथ भाजपा के दो नेताओं ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है. इसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम शामिल है. इस दौरान समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं शपथ ग्रहण के दौरान जय श्री राम के नारे भी सुनाई दिए. 

भाजपा के इन 2 नेताओं ने ली डिप्टी सीएम के रूप में शपथ 

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद भाजपा के दो नेताओं ने डिप्टी सीएम के रूप मे शपथ ली है. जिसमें सम्राट चौधरी का नाम शामिल है. वह कुशवाहा जाति से हैं, और वर्तमान में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं.  वहीं दूसरा नाम लखीसराय सीट से 4 बार के विधायक विजय सिन्हा का है. वह भूमिहार जाति से आते हैं और पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री रहे थे. 

नीतीश कुमार के साथ इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ 

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के डिप्टी सीएम के पद के रूप में शपथ लेने के बाद  इन  विधायकों ने भी शपथ ली. जिसमें बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, हम (HAM) से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने  मंत्री पद की शपथ ली है.  

नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने दी बधाई

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी". 

Tags :