राष्ट्रहित से बड़ा कोई राजनीतिक या व्यक्तिगत हित नहीं: उपराष्ट्रपति धनखड़

कटरा : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के 10वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि राष्ट्रहित किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

कटरा : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के 10वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि राष्ट्रहित किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा है. 

राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देने का संदेश

दीक्षांत समारोह के इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शिक्षा मंत्री सकीना फिरदौस समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे. अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम भारतीय हैं और यही हमारी पहचान है. राष्ट्रवाद हमारा धर्म है, और चाहे जैसी भी परिस्थिति हो, हमें हमेशा राष्ट्रवाद को सबसे ऊपर रखना चाहिए.’’

भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला

धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति की सराहना की और कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित राष्ट्रहित से बड़ा नहीं हो सकता.’’ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को निरस्त करने के कदम को ‘ऐतिहासिक’ उपलब्धि बताया. उनका मानना है कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था, जिसे समाप्त किया गया.

स्नातक और परास्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र

एसएमवीडीयू के इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में 684 छात्रों ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. इसके अतिरिक्त, 147 छात्रों ने परास्नातक डिग्री, 34 छात्रों ने एकीकृत परास्नातक डिग्री, और 44 छात्रों ने पीएचडी डिग्री के लिए अर्हता प्राप्त की. 

विशिष्ट पुरस्कारों का वितरण

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, इस वर्ष कुल 26 पदक, नौ विशिष्टता प्रमाण-पत्र और 10 इन्फोसिस फाउंडेशन उत्कृष्टता पुरस्कार छात्रों को दिए गए. इस अवसर पर कुल 501 छात्रों और 408 छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. 

उपराष्ट्रपति के कटरा आगमन पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. 
 







  

Tags :