Today Weather: उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बुधवार को भीषण शीतलहर का कहर जारी रहा. हालांकि श्रीनगर और शिमला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सफेद क्रिसमस की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.कश्मीर में चिल्लई-कलां के दौरान ठंड ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया. घाटी में पानी की आपूर्ति लाइनें जम गईं और डल झील समेत कई जल निकायों पर बर्फ की परत जम गई. गुलमर्ग में तापमान माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा. जहां तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. हिमाचल में भारी बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 134 सड़कें बंद हो गईं. वहीं आम जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. शिमला जिले में 123 सड़कें, लाहौल और स्पीति में 36 और कुल्लू में 25 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गईं. 173 ट्रांसफार्मर ठप हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई. हालांकि शिमला में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों में निराशा देखी गई.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था. अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में घने कोहरे के साथ ठंडा दिन दर्ज किया गया. वहीं पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे कम था. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और कोहरे ने ठंड को और बढ़ा दिया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में 27 दिसंबर से बारिश की संभावना है. इसके पहले तापमान में मामूली सुधार होने की उम्मीद है. ठंड के कारण पहाड़ी इलाकों में आम जीवन काफी प्रभावित हुआ है. वहीं पर्यटकों के लिए भी बड़ी समस्या हो गई है. नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंचे पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण खुल कर एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं. वहीं वहां के लोकल व्यवसायों को भी धक्का लगा है.