Akeli Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की अपकमिंग मूवी ‘अकेली” इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं मेकर्स ने इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमे एक्ट्रेस अपनी ही जान बचाती हुई नजर आती हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.
नुसरत भरूचा की मेन किरदार वाली यह फिल्म युद्धग्रस्त इराक में अकेली फंसी भारतीय लड़की की कहानी के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म ”अकेली” में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के नौकरी के लिए इराक जाती है लेकिन वह वहां फंस जाती है, जिसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आती है.
फिल्म का ट्रेलर बेहद ही रोमांचक दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में नुसरत भरूचा बुर्का पहन कर भागने की कोशिश करती हैं, लेकिन कुछ हथियारबंद लोगों से घिर नजर जाती आती हैं. इराक में अपने परिवार से दूर लड़की को अन्य लड़कियों के साथ रखा गया है.
फिल्म ”अकेली” में नुसरत भरूचा के अलावा निशांत दहिया, त्साही हलेवी और अमीर बुतरस मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह फिल्म प्रणय मेश्राम के निर्देशन से बनी हुई है.