Odisha: खबरों के बीच, आजकल कुछ ऐसी भी खबरें निकल कर बाहर आ रही हैं जिन्हें सुनकर एक बार में लोगों को यकीन करना ही मुश्किल है. कोई इस बात पर कैसे भरोसा कर सकता है कि अपनी कोख से जन्म देने वाली मां अपने बच्चे को कौड़ियों के भाव बेच सकती है. लेकिन ये घटना सत्य है और आपको इसपर यकीन भी करना होगा.
घटना ओ़डिशा के मयूरभंज जिले की है जहां एक आदिवासी महिला ने अपनी आठ महीने की बेटी को 800 रुपए में बेच दिया. महिला की पहचान करामी मुर्मू के रूप में हुई है. महिला के पहले से एक बेटी थी और इसबार फिर से दूसरी बच्ची ने जन्म लिया जिससे वह बिल्कुल खुश नहीं थी.
कहा जा रहा है कि महिला ने ये सौदा अपने पति से छुपकर किया. महिला के पति का नाम मुसु मुर्मू बताया जा रहा है. मुसु को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये दोनों आदिवासी पति-पत्नी बिप्रचरणपुर गांव के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि इनके घर की आर्थिक हालात सही नहीं हैं। ऐसे में महिला के जब दूसरी बेटी को जन्म दिया तो वह परेशान रहने लगी इसलिए उसने पड़ोसी माही मुर्मू को बताया कि वह बच्ची की परवरिश नहीं कर पा रही है. माही एक दलाल है उसने बच्ची के लिए खरीददार ढूंढे. इस प्रकार करामी ने अपनी बच्ची को 800 रुपए में बेच दिया.