अब्दुल्ला सरकार ने लिया एक्शन, जम्मू कश्मीर में आधा से ज्यादा पर्यटन स्थल बंद, देखें लिस्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी गई है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई. लोगों में डर का माहौल है, हालांकि इसका असर स्थानीय लोगों की आजीविका पर पड़ रहा है. सरकार द्वाार बंद किए गए स्थलों में कुल 48 नाम शामिल हैं. जिसे लिस्ट यहां दी गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से मंगलवार को घाटी के 48 टूरिस्ट प्लेस को बंद कर दिया गया है. सरकार द्वारा यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद की गई है. जिसमें एक नेपाली नागरिक और 25 हिंदुस्तानियों की मौत हो गई थी. सरकार की ओर से बताया गाय कि घाटी में कुल 87 डेस्टिनेशन हैं, जिसमें से 48 को बंद किया जा चुका है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी गई है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई. लोगों में डर का माहौल है, हालांकि इसका असर स्थानीय लोगों की आजीविका पर पड़ रहा है. सरकार द्वाार बंद किए गए स्थलों में कुल 48 नाम शामिल हैं. जिसे लिस्ट यहां दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में बंद किए गए 48 पर्यटक स्थल

  1. युसमर्ग
  2. तौसमैदान
  3. डूडपथरी
  4.  अहरबल
  5. कौसरनाग
  6. बंगस
  7. करिवान डाइवर चंडीगाम
  8. बंगस वैली
  9. वुलर/वाटलब
  10.  रामपोरा और राजपोरा
  11.  चेरहर
  12.  मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना
  13.  खाम्पू, बोस्निया
  14.  विजीटॉप
  15.  सूर्य मंदिर
  16.  वेरिनाग गार्डन
  17.  सिंथन टॉप
  18.  मार्गनटॉप
  19.  अकाड पार्क
  20.  हब्बा खातून पॉइंट
  21.  बाबारेशी
  22.  रिंगावली
  23.  गोगलदारा
  24.  बदेरकोटे
  25.  श्रुंज झरना
  26.  कामनपोस्ट
  27. नामब्लान झरना
  28.  इको पार्क खडनियार
  29.  संगरवानी
  30.  जामिया मस्जिद
  31.  बादामवारी
  32.  राजोरी कदल
  33. आली कदल
  34. पदशापाल रिसॉर्ट्स
  35.  फकीर गुजरी
  36. दारा
  37. अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट
  38. अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग
  39.  ममनेथ और महादेव हिल्स
  40.  बौद्ध मठ
  41.  दाचीगाम - ट्राउट फार्म
  42.  अस्तानपोरा
  43. कायम गाह रिसॉर्ट
  44.  लछपटरी
  45.  हंग पार्क
  46. नारानाग 

टूरिस्ट प्लेस की बढ़ाई गई सुरक्षा

सरकार ने इन स्थलों के अलावा अन्य टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से कुछ जगहें अस्थायी रूप से बंद किया गया है, जिसे बाद में खोल दिया जाएगा. हालांकि अभी इस समय जम्मू-कश्मीर के लोगों में डर का माहौल है. धारा 370 के हटने के बाद वहां के लोग काफी अमन चैन से जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन अचानक हुए हमले ने केंद्र शासित प्रदेश का पूरा हाल बदल दिया. इस समय पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के कारण स्थिति और भी ज्यादा नाजुक बनी हुई है. 
 

Tags :