OMG 2 New Song Released: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘OMG 2’ का नया सॉन्ग रिलीज किया गया है. इस गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘OMG 2’ काफी सुर्खियों में है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ गाने भी लगातार रिलीज हो रहे हैं. इस बीच फिल्म का एक और गाना रिलीज किया गया है. ये गाना सावन के महीने में भक्तों को शिव भक्ति में मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इस गाने का नाम ‘हर हर महादेव’ है जिसमें अक्षय कुमार शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सभी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.
‘OMG 2’ का नया सॉन्ग ‘हर हर महादेव’ जारी-
‘हर हर महादेव’ सॉन्ग को Vikram Montrose ने कंपोज किया है और गाया भी उन्होंने ही हैं. वहीं इस गाने का लिरिक्स शेखर अस्तित्व ने लिखा है. इस गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सभी स्टार कास्ट भी शिव भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सभी ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं.
कंट्रोवर्सी में फंसी अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही कंट्रोवर्सी में फंसा हुआ है. फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्य को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं फिल्म रिलीज के बाद भारी विवाद में न फंसे इसलिए सेंसर बोर्ड की रिवाजिंद कमेटी ने फिल्म से 20 कट्स देने का सुझाव दिया है. इसके अलावा फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट देने की भी बात कही है. हालांकि फिल्म मेकर्स को एडल्ट सर्टिफिकेट की बात मंजूर नहीं है.