Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हुवरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। आतंकवादी की पहचान आदिल मजीद लोन के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड आदि सामग्री बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया।
इस अधिकारी ने बताया कि हुवरा गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की पक्की सूचना पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने रात को अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात अंधेरा घना होने के कारण मुठभेड़ बंद हो गई।
अधिकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। मगर वह नहीं माने और दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। इस दौरान सुरक्षाबलों की गोली से एक आतंकवादी मारा गया। मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।