Punjab News: स्कूलों में अब लगेगी ऑनलाइन हाज़िरी, SMS के जरिये अभिभावकों को मिलेगी जानकारी

Punjab News: पंजाब के स्कूलों में अब शिक्षकों की तरह ही बच्चों की भी ऑनलाइन हाज़िरी लगेगी. जिसकी जानकारी SMS के ज़रिये माता-पिता को भी मिल सकेगी.

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शनिवार को 15 दिसंबर से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली शुरू करने का आदेश दिया है . शिक्षा मंत्री ने इसके क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश भी दिया है. उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सभी जरूरी शर्तों को 12 दिसंबर तक पूरा किया जाए. राज्य के शिक्षा विभाग के बयान के अनुसार, ऑनलाइन हाज़िरी के साथ ही अनुपस्थित विद्यार्थियों की जानकारी हर दिन उनके अभिभावकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जाएगी.

बता दें कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के तहत शिक्षक टैबलेट या स्कूल के कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से छात्रों  की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करते हैं.  इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा कि "हम पंजाब की शिक्षा क्रांति की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रहे हैं. सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे".

 

15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी ऑनलाइन हाज़िरी व्यवस्था 

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "हमारे माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब सिख क्रांति जल्द ही एक और मील का पत्थर हासिल करेगी. सीएम भगवंत मान ने दिसंबर के मध्य तक, सभी 19 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति शुरू कर दी जाएगी. पंजाब के निजी स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को उनके स्कूल से अनुपस्थित रहने पर एसएमएस अलर्ट मिलेगा". 

 

निफ्ट बेंगलुरु से मंगवाई गयी बच्चों की ड्रेस 

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर पोस्ट कर बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूल ऑफ एमिनेंस के बच्चों के लिए निफ्ट बेंगलुरु से ड्रेस तैयार करवाई गई है. बता दें कि निफ्ट से आयी इस ड्रेस को विद्यार्थियों को मुहैया करा दिया गया है. पहली बार जब ये ड्रेस पहन कर विद्यार्थी स्कूल आएं तो उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है. बता दें कि पंजाब के शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को फ्री में ड्रेस दिया गया है.