Opposition Meeting: AAP को बेंगलुरु विपक्षी बैठक में बुलाने पर राघव चड्ढा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘कांग्रेस जल्द केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी’

Opposition Meeting: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार सभी विपक्षी पार्टियों से अपना समर्थन मांग रही है. इसको लेकर उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकत की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर कांग्रेस से भी अपना समर्थन मांगा है. हालांकि, कांग्रेस ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया […]

Date Updated
फॉलो करें:

Opposition Meeting: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार सभी विपक्षी पार्टियों से अपना समर्थन मांग रही है. इसको लेकर उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकत की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर कांग्रेस से भी अपना समर्थन मांगा है.

हालांकि, कांग्रेस ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. इससे पहले अन्य विपक्षी पार्टियों ने सीएम केजरीवाल को अपना समर्थन दे दिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने ‘AAP’ को बेंगलुरु विपक्ष की बैठक में आमंत्रित किया है.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चूंकि कांग्रेस पार्टी ने पटना बैठक में सबके सामने कहा था कि संसद सत्र से 15 दिन पहले वे दिल्ली की जनता के पक्ष में सरकार, लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ जो ये काला अध्यादेश लाया गया है उसके विरोध की घोषणा करेंगे. राघव चड्डा ने कहा कि अभी तक घोषणा नहीं हुई है हम उम्मीद करते हैं कि घोषणा जल्द होगी और तमाम चीजों पर उसी के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि संसद सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है.