Asaduddin Owaisi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार यानि 25 नवंबर को तेजस विमान भरने को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे देश के जवान शहीद हो रहें हैं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जेट विमान का ट्रायल करने में व्यस्त हैं.
जनसभा को संबोधित कर साधा निशाना
ओवैसी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में हमारे सेना के जवानों की जान लेली, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. एक तरह हमारे जवान शहीद हो रहें हैं. दूसरी और पीएम मोदी जेट का ट्रायल कर रहे हैं.
चुनाव में देशभक्ति दिखा रही भाजपा: ओवैसी
उन्होंने आगे कहा कि यहां चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के बड़े-बड़े नेता आकर अपनी देशभक्ति को दिखाने का काम कर रही है. जबकि बॉर्डर पर सेना के जवान शहीद हो रहे हैं. बीते महीने भी कई जवान शहीद हुए थे.
Pakistan ke dahshatgardo'n ne Jammu Kashmir mein hamare jawano ki jaan le li jiski mai mazammat karta hoon. Ek taraf hamare jawan shaheed ho rahe hain dusri taraf @narendramodi ji jet mein trail kar rahe hainpic.twitter.com/ciD21MYPxR
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 26, 2023
कैप्टन शुभमन गुप्ता के वीडियो पर बोले ओवैसी
इस दौरान ओवैसी ने कैप्टन शुभमन गुप्ता के वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वीडियो में उनकी मां रो रही हैं और भाजपा के एक मंत्री उन्हें चेक देने का प्रयास कर रहें हैं, लेकिन शहीद की मां उनसे ख रही हैं कि यह तमाशा मत करो.
इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, " बीजेपी जो राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बाते करती है. वह एक मां के गम को नहीं समझ सकी. इन नादान भाजपा के नेताओं को बस फोटो लेना का शोक था. उन्होंने कहा कि आपने इन सबको फोटो खिंचवाने और पब्लिसिटी की आदत डाल दी. यह लोग यह भी नहीं देखते कि एक मां ने अपने बेटे ने देश की सेवा में एक बहादुर बेटे को खो दिया.
शनिवार को तेजस विमान से भरी उड़ान
आपको बता दें, कि पीएम मोदी ने शनिवार (25 नवंबर) को पायलट की वर्दी 'जी-सूट' पहनकर तेजस विमान से उड़ान भरी थी