banner

Pak vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार पाकिस्तान को दी करारी मात

Pak vs AFG: विश्व कप 2023 के मुकाबले में आज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पाकिस्तानी टीम ने अफगानिस्तान को 283 रन का टारगेट दिया था जिसे एक ओवर रहते ही टीम ने हासिल कर ली.  अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये पहली जीत है. पाकिस्तान द्वारा […]

Date Updated
फॉलो करें:

Pak vs AFG: विश्व कप 2023 के मुकाबले में आज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पाकिस्तानी टीम ने अफगानिस्तान को 283 रन का टारगेट दिया था जिसे एक ओवर रहते ही टीम ने हासिल कर ली.  अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये पहली जीत है.

पाकिस्तान द्वारा दिए 282 रनों की लक्ष्य को भेदने के लिए मैदान में उत्तरी अफगानिस्तान टीम ने शानदार शुरुआत किया. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह  गुरबाज़ और इब्राहिम ज़दरान ने 130 रनों की साझेदारी खेली. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 53 गेंद पर 65 रन बनाकर शाहीन अफरीदी के हाथों आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्के लगाए. जबकि इब्राहिम ज़दरान को हसन अली ने आउट किया था. इब्राहिम चित्रण ने अपनी पारी में 113 गेंद का सामना करते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. अफगान टीम को दूसरा झटका 190 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने टीम की कमान संभाली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 96 रनों की पारी खेली गई. 

बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला-

मुकाबले शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 92 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन लगाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का भी शामिल हैं. वहीं अफगान टीम के लिए नूर अहमद सबसे शानदार रहे. अहमद ने गेंदबाजी के दौरान 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. और इसके अलावा नवीन उल हक को भी 2 कामयाबी मिली. वहीं मोहम्मद नबी और अजमतुसल्लाग ओमरजई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

आपको बता दें कि, अफगानिस्तान ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हरा इतिहास रच दिया. इससे पहले अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इस जीत के साथ अफगान टीम ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है.