Panchang News: सावन के शनिवार पंचांग अनुसार शनि देव को करें खुश, जाने राहुकाल के साथ शुभ-मुहूर्त

Panchang News: पंचांग के मुताबिक 22 जुलाई 2023 का दिन यानी शनिवार यदि धर्म-कर्म के नजर से देखा जाए तो विशेष है. वहीं सावन का पावन महीना चल रहा है. आज शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही आज कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि भी है.सावन के शनिवार के दिन ग्रहों […]

Date Updated
फॉलो करें:
Panchang News: पंचांग के मुताबिक 22 जुलाई 2023 का दिन यानी शनिवार यदि धर्म-कर्म के नजर से देखा जाए तो विशेष है. वहीं सावन का पावन महीना चल रहा है. आज शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही आज कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि भी है.सावन के शनिवार के दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. आज के दिन चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा सिंह राशि के लिए आज त्रिग्रही योग बना है. ये शुभ कारी फलदायी माना जाता है.


आज की तिथि

आज के पंचांग के अनुसार 22 जुलाई 2023, को श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तारीख है. जो प्रात:काल 9 बजकर 59 मिनट तक ही रहने के योग्य है. इसके बाद पंचमी का योग्य बनेगा. धर्म के अनुसार विशेष धार्मिक दिन है. शनिवार का दिन वैसे तो महावीर की भी पूजा की जाती है. लेकिन मुख्य रूप से शनि देव को समर्पित है. शनि देव का व्रत करना विधि विधान से पूजा करना ये सारे कार्य से शनि देव की आपार कृपा मिलने लगती है.

आज का नक्षत्र

आपको बता दें कि पंचांग के हिसाब से 22 जुलाई 2023 यानी आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहने के योग्य है. इस नक्षत्र में सूर्य सिंह की राशि में प्रवेश करता है. फाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी शुक्र के कहा गया है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र सौभाग्य का खुश रहने का संकेत होता है.


आज का राहुकाल

यदि आज के राहुकाल की बात करें तो 22 जुलाई 2023 शनिवार को राहुकाल प्रात: 9 बजकर 01 मिनट से प्रात :10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना अशुभ माना गया है.


आज का मंत्र

1- राहुकाल: 09:01:55 से 10:44:37 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
2- चन्द्रमा: सिंह राशि- 23:42:53 तक
3- शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:59:57 से 12:54:43 तक
4- सूर्यास्त: 19:18:11
5- दिशा शूल: पश्चिम
6- विक्रमी संवत्: 2080
7- ऋतु: वर्षा
8- नक्षत्र: पूर्वा फाल्गुनी – 16:59:08 तक
9- प्रां प्रीं प्रौं सह शनैइशराय नमः।।
10- मास पूर्णिमांत: श्रावण