हरियाणा के नूंह में हुआ फिर से पेपर लीक, पहले इंग्लिश अब मैथ का पेपर लीक

हरीयाणा के नूंह के जिले में फिर से पेपर लीक होने की खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस बार दसवीं कक्षा का मैथ का पेपर लीक हुआ हैं. अभी दो दिन पहले गुरुवार को हरियाणा के नूंह में कक्षा 12वीं का अंग्रेजी की पेपर लीक हुआ था. जिसके कारण अंग्रेजी का परीक्षा रद्द करनी पड़ गई थी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

हरीयाणा के नूंह के जिले में फिर से पेपर लीक होने की खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस बार दसवीं कक्षा का मैथ का पेपर लीक हुआ हैं. अभी दो दिन पहले गुरुवार को हरियाणा के नूंह में कक्षा 12वीं का अंग्रेजी की पेपर लीक हुआ था. जिसके कारण अंग्रेजी का परीक्षा रद्द करनी पड़ गई थी.

हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर पेपर लीक हुआ हैं. इस बार दसवीं कक्षा का मैथ का पेपर लीक हुआ हैं. सुबह बच्चे मैथ का पेपर का पेपर देने बैठे तभी दसवीं का मैथ का पेपक लीक हो गया, जिसके कारण पेपर रद्द करना पड़ गया. खबर है की दसवीं कक्षा का मैथ का पेपर जिले के पुनहाना खंड के एलडीएम पब्लिक स्कूल से लीक हुआ. अभी पूरे स्कूल को सील कर दिया गया हैं, और जांच चल रही हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आज 10वीं कक्षा का गणित का पेपर था, पेपर शुरू होते ही एक बार फिर से खबर आई की गणित का पेपर भी लीक हो चुका है. इसी बीते गुरुवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा के पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पेपर लीक की खबर आई थी, उसी तरह आज 10वीं कक्षा का गणित का पेपर भी लीक हो गया. बच्चों और माता-पिता पेपर की नई तारीख का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी सबके मन में बस एक सवाल है—आखिर ये हो क्या रहा है?

गुरुवार को भी हुआ था पेपर लीक

गुरुवार को नूंह के टपकन गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं का अंग्रेजी पेपर शुरू हुए आधा घंटा भी नहीं बीता था कि पेपर लीक हो गया. अफरा-तफरी मच गई और परीक्षा रद्द कर दी गई. पुलिस ने दो टीचरों और तीन बच्चों को पकड़ा, लेकिन असली गुनहगार-जो वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर फैला रहा था, वो अभी भी फरार है.

सेंटर इंचार्ज ने की शिकायत 

अंग्रेजी पेपर लीक की कहानी तब सामने आई जब सेंटर इंचार्ज संजीव कुमार ने पुलिस को चिट्ठी लिखी. उन्होंने बताया कि कमरा नंबर 5 और 6 में तैनात सुपरवाइजर रुकमुद्दीन और शौकत को बार-बार खिड़कियां बंद करने को कहा गया, पर उन्होंने फिर भी बात नहीं सुनी. दोनों कमरों में 24-24 बच्चे बैठे थे. संजीव ने कहा कि इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ अनजान लोग अंदर घुसे, पेपर की तस्वीरें खींचीं और बाहर भेज दीं.

बच्चों का भविष्य खतरे में

दो दिन में दो पेपर लीक—पहले अंग्रेजी, अब गणित. नूंह की पढ़ाई-लिखाई पर जैसे ग्रहण लग गया हो. एलडीएम स्कूल में गणित पेपर लीक होने की घटना ने सबको परेशान कर दिया है. स्कूल बंद, जांच जारी, और बच्चे-माता-पिता बस ये सोच रहे हैं कि आगे क्या होगा. सब चाहते हैं कि सच सामने आए और बच्चों का भविष्य फिर से पटरी पर लौटे.

Tags :