Parineeti and Raghav wedding: शादी की तैयारी में व्यस्त परिणीति ने पैपराजी को डांटा, ‘मैंने नहीं बुलाया आपको’

Parineeti and Raghav wedding: परिणीति चोपड़ा एवं राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं. वहीं सारे मेहमानों को उनकी शादी का निमंत्रण दिया जा रहा है. परिणीति व राघव एक शानदार वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं. वहीं आज यानी 17 सितंबर से इसकी शुरूआत हो […]

Date Updated
फॉलो करें:

Parineeti and Raghav wedding: परिणीति चोपड़ा एवं राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं. वहीं सारे मेहमानों को उनकी शादी का निमंत्रण दिया जा रहा है. परिणीति व राघव एक शानदार वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं. वहीं आज यानी 17 सितंबर से इसकी शुरूआत हो चुकी है. शादी का कार्ड सामने आने से पता चला कि राघव व परिणीति ने शादी के कार्यक्रम के लिए उदयपुर के ताज लीला पैलेस को चुना है. बता दें कि शादी की वेडिंग सेरेमनी 2 दिन तक होने वाली है. इसके साथ ही परिणीति एवं राघव 23 सितंबर को वेलकम लंच करके विवाह के जश्न की शुरुआत करने वाले हैं.

वेलकम लंच का नाम ग्रेन्स ऑफ लव

राघव चड्ढा व परिणीति चोपड़ा ने वेलकम लंच का आयोजन किया है. जिसका नाम है ‘ग्रेन्स ऑफ लव’ वहीं ये लंच दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होटल के इनर कोर्टयार्ड में होने वाला है. शादी की तैयारियों के मध्य परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें पैपराजी को डांटते हुए देखा जा रहा हैं. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में परिणीति को जल्दबाजी में कार से उतरते देखा जा सकता है. पैपराजी उन्हें पीछे से पुकारता है एवं उनकी वीडियो बनाता है. वहीं अभिनेत्री ने गुस्से में कहा “नहीं बुलाया आपको.”

परिणीति चोपड़ा फैंस

परिणीति चोपड़ा पैपराजी से कहती है कि सर बस कीजिए. मैं आपसे बार-बार रिक्वेस्ट कर रही हूं. वहीं सोशल मीडिया पर परिणीति के इस व्यवहार पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की है. इसके साथ ही कई लोगों ने उनकी बात पर सहमति भी जताई है. वहीं एक फैन ने वीडियो पर लिखा कि वह अपने बड़े स्पेशल दिन की तैयारी कर रही हैं. कृपया उन्हें प्राइवेसी दी जाए. जबकि दूसरे फैन ने लिखा वह सच में नाराज दिख रही है. कृपया उन्हें अकेला ही छोड़ दिया जाए.