Parineeti-Raghav Wedding Song: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर बंधन में बंध गए हैं. अब हाल ही में उनकी शादी का गाना सामने आया है. इस गाने को परिणीति चोपड़ा गया है. दिलचस्प की बात है कि राघव चड्ढा को इस गाने की कोई जानकारी नहीं थी यानी उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा ने उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दिया है.
राघव चड्ढा ने कहीं ये बात
आप नेता राघव चड्ढा ने एक्स पर गाना साझा करते हुए लिखा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी इस तरह का उपहार मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी गायिका पत्नी को मुझे आश्चर्यचकित करना अच्छा लगता है! 😊 मैं सचमुच अभिभूत हूं. आपकी आवाज अब मेरे जीवन. हमारे जीवन का साउंडट्रैक बन गई है. धन्यवाद श्रीमती चड्ढा. मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं.
परिणीति चोपड़ा एक एक्ट्रेस के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. अपनी शादी के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए खुद एक गाना ‘ओ पिया’ गाया है. वीडियो की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस छिपकर को राघव चड्ढा को देख खुशी से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. अपनी बारात देख परिणीति राघव को पुकारती दिखाई देती हैं. परिणीति चीखते हुए कहती हैं, ‘ओह माय गॉड, इट्स हैपनिंग.’ इसके अलावा परिणीति को राघव से छिपते हुए भी देखा जा सकता हैं. अपने दूल्हे से छिपते हुए एक्ट्रेस कहती है- ‘वो सिर्फ मुझे देख रहे हैं, डोन्ट मूव.’