Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्ट्रीयParineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा बंधेंगे विवाह बंधन में, 25...

Parineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा बंधेंगे विवाह बंधन में, 25 सितंबर को शादी

सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी राजस्थान में पंजाबी तरीके से 25 सितंबर को होने वाली है.

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा की सगाई होने के बाद से ही इनके चाहने वाले इनकी शादी का इंतजार करते दिख रहे हैं. दोनों ने बहुत वक्त से अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी टिप्पणी करने से बच रहे थे. जब ये अचानक से सगाई के बंधन में बंधे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में हल्ला मच गया. सगाई बाद ये दोनों कई बार साथ में नजर आए. लेकिन अब इनकी शादी की तारीख सामने आ गई है. ये दोनों पंजाबी रीति रिवाज के मुताबिक शादी करने वाले हैं.

शादी की तारीख

राघव चड्ढा व परिणीति चोपड़ा की विवाह की तारीख को लेकर कई अनुमान किए जा रहे थे. लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ. जानकारी के मुताबिक इसी साल 25 सितंबर को दोनों की शादी होने वाली है. लेकिन दोनों ने इस बात कि कोई पुष्टि नहीं की है.

खास लोग ही होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार दोनों की शादी में परिवार वालों एंव खास दोस्तों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग अथवा राजनीतिक जगत के लोगों के शामिल होने की खबर मिल रही है. दोनों की शादी पंजाबी रीति रिवाज के हिसाब से होने वाली है.

कहां होगी शादी की रस्में

राघव और परिणीति की शादी राजस्थान में होने की बात सामने आ रही है. वहीं दोनों कुछ समय पहले ही राजस्थान के उदयपुर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिलने गए थे. वहां जाकर उन्होंने बेहतरीन होटलों के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि परिणीति अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह ही ग्रांड अंदाज में शादी करेगी. वहीं रिसेप्शन की बात की जाए तो ये गुड़गांव में होने वाला है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS