Parineeti-Raghav Wedding: सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का शादी में जोरदार स्वागत

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा व राघव चड्ढा कुछ ही घंटों के बाद विवाह के बंधन में हमेशा के लिए बंध जाएंगे. दोनों अभी उदयपुर में शादी से पहले की सारी रस्में पूरा करने में लगे हुए हैं. आज यानि 24 सितंबर को दोनों आखिरकार जीवन भर साथ रहने की कसमें खाने वाले हैं. वहीं शादी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा व राघव चड्ढा कुछ ही घंटों के बाद विवाह के बंधन में हमेशा के लिए बंध जाएंगे. दोनों अभी उदयपुर में शादी से पहले की सारी रस्में पूरा करने में लगे हुए हैं. आज यानि 24 सितंबर को दोनों आखिरकार जीवन भर साथ रहने की कसमें खाने वाले हैं. वहीं शादी से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भगवंत मान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है.

दोनों सीएम का अभिनंदन

दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एवं राघव चड्ढा की शादी में उपस्थित होने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं. विवाह स्थल पर चड्ढा के माता-पिता की तरफ से दोनों राजनेताओं का दिस से स्वागत किया गया है,इतना ही नहीं दोनो को गले लगा कर माला पहनाया गया है.

शादी में पहुंचे कई स्टार

राघव- परि की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व सीएम भगवंत मान शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि इससे पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, अभिनेत्री भाग्यश्री समेत कई सितारों ने वेडिंग वेन्यू में पहुंचकर विवाह माहौल को गर्मजोशी से भर दिया है.

शादी कार्यक्रम

आपको बता दें कि बीते 23 सितंबर को परिणीति-राघव की हल्दी सेरेमनी की गई थी. परन्तु दोनों की वीडियो, तस्वीरें देखने को नहीं मिली. मिली जानकारी के अनुसार दोनों कपल ने किसी को भी मोबाइल के उपयोग से मना किया है. इस बीच द लीला पैलेस की लग्जरी मेहमान नवाजी के वीडियो नजर में आए हैं. जिसमें हल्दी डेकोरेशन को देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से व्हाइट फूलों से वेडिंग वेन्यू को सुंदर और आकर्षक बनाया गया है.